REET MAINS

लेवल 2 के विशेष शिक्षकों का रीट मुख्य परीक्षा की उत्तर कुंजी आने के बाद सर्वे

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की राजस्थान मे 4500 विशेष शिक्षकों की भर्ती के लिए जो रीट की परीक्षा को पास कर चुके थे उन सभी अभ्यर्थियों की एक मुख्य परीक्षा ली गई थी। आज उस मुख्य परीक्षा की ऑफिशियल ANSWER KEY अर्थात उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। आपने सभी ने अपने अपने स्कोर को देख लिया होगा। आज हम एक सर्वे शुरू कर रहे हैं जिसमे आप सभी की भागीदारी की उम्मीद करते हैं । आप सभी लेवल 2 के विशेष शिक्षक रीट मुख्य परीक्षा मे प्राप्त स्कोर और अपनी सभी अन्य जानकारियाँ ईमानदारी से दर्ज करें । इस सर्वे मे आप कुल 300 अंकों मे से प्राप्त अपना स्कोर दर्ज करें ना की प्रश्नों की संख्या जिस से सर्वे मे कोई गड़बड़ी ना हो । धन्यवाद ।

REET LEVEL 2 MAINS FOR SPECIAL EDUCATORS

Loading